सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना के अस्पताल में कोरोना, सीटी स्कैन यूनिट 72 घंटे बंद रहेगी

ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना स्थित सीटी स्कैन यूनिट को अगले 72 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि सीटी स्कैन यूनिट के एक कर्मचारी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते इसे बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन यूनिट को सेनिटाईज कर दिया गया है और अन्य कर्मचारियोंं को होम आईसोलेशन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य सभी कर्मचारियों के सोमवार तक कोविड टेस्ट कर लिए जाएंगे।