कोरोना विस्फोट : सोलन में 94 नए मरीज, एक ने दम तोड़ा

सोलन। सोलन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना वृद्धि हो रही है। सोमवार को सोलन में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई और 94 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है।
उन्होंने बताया कि जिला सोलन से सोमवार को 372 सैम्पल जिनमें सीआरआई कसौली में 129 सैम्पल, ट्रुनेट 02 और रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से 241 सैम्पलों की जांच की गई है। सीआरआई कसौली में 56 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 73 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ट्रुनेट के जरिए दोनों ही सैम्पल नेगेटिव हैं, जबकि रैपिड एंटीजन के माध्यम से जांचे गए सैम्पलों में 38 सैम्पल पॉजिटिव व 203 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें 57 पुरुष व 37 महिलाएं कोरोना की चपेट में आई हैं। सोलन में 49, बद्दी में 17, नालागढ़ में 03, परवाणू में 04, एमएमयू में 05, अर्की में 08, कंडाघाट में 04, धर्मपुर में 02, वाकनाघाट में 02 मामले हैं।