शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में कोरोना के 495 एक्टिव मामले

मंडी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में वर्तमान में कोरोना के 495 एक्टिव मामले हैं, इनमें से 435 होम आइसोलेशन में हैं। जिला में अब तक कुल 3080 मामले आए हैं। इनमें 43 की मौत हुई है।