देश-दुनिया
भारत में 24 घंटों में 44,376 नए कोरोना मरीज
नई दिल्ली।पिछले 24 घंटों में कोविड के 44,376 नए पुष्ट मामले दर्ज किए गए है।दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नये पॉजिटिव मामलों का 76.51 प्रतिशत योगदान सामने आया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 6224 नये रोगियों का पता चला है। महाराष्ट्र में 5439 मामले दर्ज किए गए जबकि केरल में कल 5420 कोविड मरीज़ों की पुष्टि हुई।पिछले 24 घंटों में 481 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। इनमें से 74.22 प्रतिशत मौतें दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही हुई हैं।कोविड से दिल्ली में सबसे अधिक 109 लोगों की जान गई है। पश्चिम बंगाल में इससे 49 रोगियों की मृत्यु हुई और उसके बाद उत्तर प्रदेश में 33 मरीज़ों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया।