सावधान : भारत में 24 घंटों में कोरोना के आए 43,082 नए मामले

नई दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,082 नए मामले दर्ज किए गए हैं।इनमें से, 76.93 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आये हैं।महाराष्ट्र में कोविड के सबसे अधिक 6,406 नए मामले सामने आए। दिल्ली ने 5,475 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि केरल में पिछले 24 घंटों में 5,378 नए मामले दर्ज किए हैं।भारत में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 87 लाख (87,18,517) को पार हो गई है। आज राष्ट्रीय रिकवरी दर 93.65 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटों में 39,379 रिकवरी दर्ज की गई है।रिकवरी के नए मामलों में से 78.15 प्रतिशत मामले 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रित हैं।ठीक होने वाले 5,970 नए मामलों के साथ केरल में एक दिन में सबसे अधिक रिकवरी हुई है। दिल्ली में 4,937 लोग रिकवर हुए है और उसके बाद महाराष्ट्र में 4,815 लोग रिकवर हुए हैं।