बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

कांगड़ा के सोनू पहवान ने जीती भारत केसरी, झटके 1 लाख रुपए

खबर को सुनें

बिलासपुर। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 408 पहलवानों ने भाग लिया जिसमें हिम कुमार के 58 पहवानों और भारत केसरी खिताब के लिए 350 पहलवानों ने अपना दम-खम दिखाया।हिम कुमार कुश्ती प्रतियोगिता में बिलासपुर के शिवम चंदेल प्रथम विजेता रहे जिन्हें 31 हजार रुपये व बुर्ज तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और मण्डी के नवीन दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 21 हजार रुपये व बुर्ज तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।भारत केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में कांगड़ा के सोनू पहवान विजेता रहे जिन्हें 1 लाख रुपये व बुर्ज तथा प्रमाण पत्र और दूसरे स्थान पर रहे दिना नगर के शमशेर जिन्हें 71 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित कहलूर पैराग्लाडिंग राष्ट्रीय एक्यूरेसी कप प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी मुख्यातिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। एक्यूरेसी राष्ट्रीय कप प्रतियोगिता में घनश्याम प्रथम, जिन्हें 50 हजार रुपये, वीरेन्द्र द्वितीय स्थान पर जिन्हें 30 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर अमित कुमार जिन्हें 20 हजार रुपये राशि देकर सम्मानित किया गया।महिला प्रतिभागी अदिति ठाकुर और आलिशा को 5-5 हजार रुपये का प्रोत्साहन अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विकास ठाकुर, ऋषि राज, युद्ध वीर को एक्रो शो प्रदर्शन के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।

इस माकै पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कुश्ती प्रतियोगिता और पैराग्लाडिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगितयों का एक बहुत बड़ा महत्व है। लोग दूर-दूर से कुश्तियों का आनंद लेने के लिए आते है। इस वर्ष कोविड-19 के चलते कुश्ती में भाग लेने आए सभी पहलवानों का कोविड टैस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का लोगों ने काफी आनंद उठाया।इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का विधिवत रूप से ध्वज का अवरोहण कर राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला समिति के अध्यक्ष रोहित जम्वाल को सौंपा।

इस अवसर पर उपायुक्त रोहित जम्वाल, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, झुम्पा जम्वाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष कमल गौतम, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुधेश ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राणा हिमाचल, प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश कुमार, कुश्ती संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव, बिलासपुर जिला कुश्ती अध्यक्ष जगदेव मैहता, सदस्य प्रेम वश्ष्ठि, राजीव शर्मा, देश राज, चैन सिहं, योग राज के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button