हमीरपुर की हिमुडा कॉलोनी में भी मिला कोरोना मरीज
हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 104 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 8 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल भोरंज में 40 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कालेज अस्पताल में 26 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है। इनके अलावा हिमुडा कालोनी सलासी का 18 वर्षीय युवक और 48 वर्षीय महिला, हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर का 32 वर्षीय व्यक्ति, ईसीएचएस हमीरपुर का 54 वर्षीय व्यक्ति, बणी क्षेत्र के गांव मकटेरी का 47 वर्षीय व्यक्ति और बिलासपुर जिले की झंडूता तहसील के गांव ठारन शहतली का 31 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव निकला है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल भोरंज के खरवाड़ क्षेत्र के गांव कारहा के 56 वर्षीय व्यक्ति का शुक्रवार को देहांत हो गया।