शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना विस्फोट, 7 लोगों की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 639 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर जिला के 50 मामले, 46 चंबा में, हमीरपुर में 35 ,कुल्लू में 51, लाहौल स्पीति में 17, मंडी में 187 , शिमला में 135 , सोलन में 32, सिरमौर में13, कांगड़ा में 56, ऊना में 9,किन्नौर में 8,मामले पाज़िटिव आए हैं। वहीं आज प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई। राज्य में आज 188 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। जिनमें बिलासपुर के 20, चंबा के 11, कांगड़ा के 11, किन्नौर के 26, मंडी के 43, शिमला के 11, सिरमौर के11,सोलन के 4,व ऊना के 5 लोग स्वस्थ हो चुके है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24877 हो गई है। अब तक 20204 लोग स्वस्थ हो चुके है ।और 362 लोगों की जान जा चुकी है।