कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
कोरोना का कहर : हिमाचल में 13 की मौत, 830 नए मरीज

शिमला। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 13 मौतों लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का कुल आकंड़ा 602 तक पहुंच गया । जिला शिमला में सबसे अधिक मौते हुई हैं, जबकि कांगड़ा दूसरे नंबर पर है। शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में कुल्लु बंजार के 58 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के नादौन की 30 वर्षीय महिला की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में मंडी जोगिन्द्र नगर के 50 वर्षीय, बिलासपुर के 66 वर्षीय, सोलन के अर्की के 61 वर्षीय, वहीं शिमला के दुधली की 62 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा शिमला में तीन और मौतें हुई हैं। इसी तरह कांगड़ा के टीएमसी में धर्मशाला उपमंडल के रक्कड़ गांव के 30 वर्षीय युवक और फतेहपुर उपमंडल के जरेश गांव के 70 साल के मरीज ने दम तोड़ा।
इसके अतिरिक्त एक-एक मौत लाहुल-स्पीति और किन्नौर में हुई है। उधर, शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 202 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 150, धर्मशाला के 14 कैदियों सहित कांगड़ा में 106, सोलन में 81, कुल्लू में 73, बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक सहित 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 33, किन्नौर में 31, चंबा में 29 तथा लाहुल-स्पीति एवं सिरमौर में 12-12 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 38327 तक पहुंच गई है।
दो दिन बंद रहेगा जल शक्ति और जिला पंचायत कार्यालय कार्यालय
धर्मशाला। जल शक्ति कार्यालय धर्मशाला में कोविड-19 के 4 मामले पाये जाने पर कार्यालय को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किये है।एसओपी के अनुसार कार्यालय के सैनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा और उसके बाद ही 01 दिसम्बर, 2020 को कार्यालय खोला जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिला पंचायत कार्यालय में भी एक और कोविड-19 मामला पाये जाने पर एहतियात के तौर पर 28 नवम्बर को कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं। जिला पंचायत कार्यालय अब 1 दिसम्बर को खोला जायेगा।
ऊना के 10 वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल जबकि 4 क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर
ऊना। जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि गगरेट के वार्ड नं० 3 में इंद्र मोहन के घर, डंगोली के वार्ड नं० 6 में सुरेंद्र शर्मा के घर, कलोह के वार्ड नं० 4 में विक्रमजीत के घर, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 3 में ब्रिज भूषण कुमार के घर, डंगोह के वार्ड नं० 4 में विनोद शर्मा के घर, गोंदपुर बनेहड़ा के वार्ड नं० 1 में संजीव कुमार के घर, टटेहड़ा के वार्ड नं० 2 में राजिंद्र पाल के घर, सलोह के वार्ड नं० 4 में अमरो देवी के घर से गुरदास राम के घर के साथ लगते राम प्यारी के घर से नसीब चंद के घर, शिवपुर के वार्ड नं० 5 में कुलदीप चंद के घर व वार्ड नं० 4 में रवि कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि गगरेट के वार्ड नं० 3, कलोह के वार्ड नं० 4, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 3, डंगोह के वार्ड नं० 4, गोंदपुर बनेहड़ा के वार्ड नं० 1, टटेहड़ा के वार्ड नं० 2, शिवपुर के वार्ड नं० 5 व वार्ड नं० 4 के शेष हिस्सों को बफर जोन बनाया गया है।
हॉटस्पॉट सूची से 4 क्षेत्र बाहर
डीसी राघव शर्मा ने आदेश जारी कर जिला के 4 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि जाड़ला कोड़ी के वार्ड नं० 1 में डॉ कर्मवीर के घर, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 3 में अनुराग के घर, एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 6 में विमला देवी के घर व भंजाल अप्पर के वार्ड नं० 3 में कुलदीप सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में 28 नवंबर से कफर्यू में ढील दी जाएगी जबकि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।