शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
कोरोना से सावधान! हिमाचल में 948 नए मरीज मिले

शिमला।हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 948 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं राज्य में 463 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अगर आज के मामलों की बात की जाए तो इनमें से बिलासपुर में 33 , हमीरपुर में 41, चंबा में 59, शिमला में 375, मंडी में 175, लाहौल स्पीति में 42 ,कुल्लू में 72 ,सिरमौर में 17 ,सोलन में 4,ऊना में 30, किन्नौर में 24, कांगड़ा में 76 मामले आए हैं। हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33629 पहुंच गया है। तथा सक्रिय मामलों की संख्या 7150 है जबकि 27981 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। तथा 562 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।