शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना ने ली 19 लोगों की जान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हूई है। इन मरीजों में शिमला में 1 , कांगड़ा में 4, मंडी में 6, सोलन में 2 ,चंबा में 1, कुल्लू में 1,किन्नौर में 1 , लाहौल स्पीति में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।