बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 5 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर। जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 45 सैंपल लिए गए, जिनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव पाए गए लोगों में टौणी देवी तहसील के गांव लुहाखर का 45 वर्षीय व्यक्ति, बाड़ी क्षेत्र के गांव दलयाहू की 32 वर्षीय महिला, बेला क्षेत्र के गांव अमरोह का 39 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ क्षेत्र के गांव लहड़ा का 74 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर तहसील के गांव ककडिय़ार की 59 वर्षीय महिला शामिल है।