हमीरपुर में आज इतने लोग निकले कोरोना पाज़िटिव

हमीरपुर । जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 3 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 48 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव बहोली का 50 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के झनियारी क्षेत्र के गांव घिरथेरी का 31 वर्षीय व्यक्ति और गलोड़ क्षेत्र के गांव बुधवीं की 16 वर्षीय लड़की शामिल है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पताल नेरचैक में दाखिल भोरंज क्षेत्र के गांव लगमनवीं के 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की रविवार को हृदयघात के कारण मृत्यु हो गई। 23 नवंबर को रैपिड एंटीजन टैस्ट में वह कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे। मधुमेह, उच्च रक्तचाप व अन्य बीमारियों के कारण उन्हें 23 नवंबर को ही नेरचैक रेफर कर दिया गया था।