हमीरपुर में आज यहां मिले कोरोना मरीज
हमीरपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 293 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।पाॅजीटिव पाए गए लोगों में भोरंज के लगमनवीं क्षेत्र के गांव घुमारवीं का 30 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव डोलीगराना का 26 वर्षीय युवक, टौणी तहसील के गांव चारियां दी धार की 50 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती और 75 वर्षीय महिला, हमीरपुर तहसील के बफड़ीं क्षेत्र के गांव हरनेड का 27 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 5 हमीरपुर का 52 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर हमीरपुर की वार्ड नं 9 की 64 वर्षीय महिला, भोरंज के जिजवीं क्षेत्र के गांव बेलग का 45 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव झरारी का 52 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा जिले की रक्कड़ तहसील के गांव जटोली का 21 वर्षीय युवक शामिल है।इनके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर में एक महिला सहित कुल 6 लोगों की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।