बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
पुलिसवाले निकले संक्रमित, हमीरपुर का यह कार्यालय हुआ बंद
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद एसपी कार्यालय 48 घंटे तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि एक अधिकारी सहित कुल 7 पुलिस कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद एसपी कार्यालय को 9 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। 48 घंटों के दौरान पूरी तरह सेनिटाइजेशन के बाद 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे कार्यालय खुलेगा। इस अवधि के दौरान कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।