कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

कोरोना : हिमाचल में 11 और संक्रमितों की मौत, 650 नए मरीज

खबर को सुनें
शिमला। हिमाचल में शनिवार को 11 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई, जबकि चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह समेत 650 नए मामले सामने आए। कांगड़ा में 160, शिमला में 111, मंडी में 89, सोलन में 71, हमीरपुर में 61, चंबा में 41, किन्नौर में 30, बिलासपुर में 25, लाहुल-स्पीति में 24, कुल्लू में 23 व सिरमौर में 15 मरीज शामिल हैं। उधर, शनिवार को मौतों की बात करें तो, मंडी शहर के पुरानी मंडी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पाजिटिव आने के बाद पिछले 10 दिनों से मेडिकल कालेज में उपचाराधिन थीं। शनिवार दोपहर बाद उन्होंने उसने प्राण त्याग दिए। इसके अलावा सुबह धर्मपुर की 94 वर्षीय महिला और सुंदरनगर के जडोल निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
कांगड़ा जिला में परागपुर की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला, योल अस्पताल में 91 वर्षीय बुजुर्ग और पालमपुर अस्पताल में 94 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। चंबा जिला में किहार की 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई। शिमला में शनिवार को पहली मौत सोलन की कंडाघाट की रहने वाली 55 साल की महिला की हुई है। दूसरी मौत रोहड़ू की रहने वाली 69 साल की महिला की हुई है। तीसरी मौत कांगड़ा के धीरा निवासी 44 साल के पुरुष की हुई है।
दो दिन बंद रहेगा डीआईजी उत्तरी क्षेत्र का कार्यालय
धर्मशाला। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के कार्यालय में कोविड-19 का एक मामला पाये जाने पर कार्यालय को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किये है। एसओपी के अनुसार कार्यालय के सैनिटाईजेशन का कार्य किया जायेगा और उसके बाद ही 01 दिसम्बर, 2020 को कार्यालय खोला जाएगा।
चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॅाजिटिव
ऊना। चिंतपूर्णी विधायक बलबीर सिंह की कोरोना रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। उन्होंने अपने निजी सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के उपरांत अपना कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
उन्होंने गत दिनों से उनके संपर्क में आए समस्त लोगों से आहवान किया है कि वे आईसोलेशन में चले जाएं और अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें। कोरोना  के संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिये उन्होंने पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि स्वस्थ होने तक उनसे मिलने न आए तथा जरूरी कार्य होने पर दूरभाष पर ही संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button