बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

कोविड-19 निगरानी के लिए उपमंडलों में स्थापित किए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर

खबर को सुनें

हमीरपुर । जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं तथा किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि ये कंट्रोल रूम चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति की निगरानी और होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित लोगों की तुरंत मदद के लिए जिला के पांचों उपमंडलों में कंट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।



हमीरपुर उपमंडल के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01972-224304, 94183-88989 और 98160-44821 हैं। बड़सर उपमंडल के कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 01972-288045 और 94182-88045, भोरंज उपमंडल 01972-266928 और 94180-67255, नादौन उपमंडल 01972-232511, सुजानपुर उपमंडल के हेल्पलाइन नंबर 01972-273100 और 88942-70423 हैं। जिलाधीश ने सभी एसडीएम को उपमंडल स्तर के कंट्रोल रूम को चौबीस घंटे सक्रिय रखने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button