कोरोना के चलते ऊना में यहां बने नए कंटेनमेंट जोन

ऊना। जिला में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले आने पर संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए उपमंंडल अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन निधारित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी जबकि इन क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऊना उपमंडल के तहत ग्राम पंचायतों चड़तगढ़ के वार्ड नंबर 3 में अशोक कुमार के घर, संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 8 में गुरदयाल सिंह के घर, रक्कड़ कॉलानी के वार्ड नंबर 1 में दिलबाग के घर तथा वार्ड नंबर 13 स्थित फेज़ 3 में वरिन्द्र शर्मा के घर, झलेड़ा के वार्ड नंबर 3 में विपन कुमार के घर, लोअर अरनियाला के वार्ड नंबर 4 में राधा के घर, अजोली के वार्ड नंबर 5 में जसवीर कौर के घर, रामपुर के वार्ड नंबर 5 में अमृत लाल के घर, झलेड़ा के वार्ड नंबर 5 में विजय कुमार के घर, बडैहर के वार्ड नंबर 3 में सुरिन्द्र कौर के घर, रैन्सरी के वार्ड नंबर 5 में अमरनाथ के घर सहित नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 4 में अंकुश सोनी के घर तथा वार्ड नंबर 5 में मुनीष कुमार सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायतों धर्मपुर के वार्ड नंबर 2 में सुनील कुमार के घर तथा वार्ड नंबर 5 में सुरिन्द्र कुमार के घर, ललड़ी के वार्ड नंबर 3 में गिरधारी लाल के घर, सलोह के वार्ड नंबर वार्ड 4 में लता देवी के घर से पुष्प लता के घर तक तथा पूबोवाल के वार्ड नंबर 4 में गिरधारी लाल के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।