सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊना जिला के ये18 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

खबर को सुनें

ऊना। जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।

उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जाड़ला कोड़ी के वार्ड नं० 6 में तरसेम चंद के घर, मावा कोहलां के वार्ड नं० 2 में राजू हट से मोहन हट तक जो आगे संधू हट से हेमराज हट, भद्रकाली के वार्ड नं० 8 में रजत कुमार के घर, बढ़ेड़ा राजपूतां के वार्ड नं० 2 में अंजना देवी के घर, बड़ोह के वार्ड नं० 7 में राम स्वरूप के घर, भंजाल अप्पर के वार्ड नं० 3 में कुलदीप सिंह के घर, हरोली के वार्ड नं० 4 में सुरजीत सिंह के घर से कश्मीरी लाल के घर, लोअर भंजाल के वार्ड नं० 1 में गुरजीत सिंह के घर, कुठार बीत के वार्ड नं० 6 में कश्मीरी लाल के घर से मोहन लाल के घर, चड़तगढ के वार्ड नं० 5 में जागीर सिंह के घर, बहड़ाला के वार्ड नं० 8 में अश्वनी कुमार के घर, लोअर अरनियाला के वार्ड नं० 7 में स्नेह लता के घर, रायपुर सरोहां के वार्ड नं० 4 में तृशला देवी के घर, रक्कड़ के वार्ड नं० 2 में खुशी राम के घर, लोअर देहलां के वार्ड नं० 8 में योगेशवर के घर, अंब के वार्ड 11 में अभिषेक कुमार के घर, टकारला के वार्ड नं० 2 में जाहिद कोहली के घर, नंदपुर के वार्ड नं० 3 में राहुल कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जाड़ला कोड़ी के वार्ड नं० 6 के शेष हिस्से, भद्रकाली के वार्ड नं० 8 के शेष हिस्से, बढ़ेड़ा राजपूतां के वार्ड नं० 2 के शेष हिस्से, बड़ोह के वार्ड नं० 7 के शेष हिस्से, भंजाल अप्पर के वार्ड नं० 3 के शेष हिस्से, लोअर भंजाल के वार्ड नं० 1 के शेष हिस्से, अंब के वार्ड 11 के शेष हिस्से, टकारला के वार्ड नं० 2 के शेष हिस्से, नंदपुर के वार्ड नं० 3 के शेष हिस्से को बफर जोन घोषित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button