हमीरपुर के इन इलाकों में लगी पाबंदियां और यहां मिली राहत

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 13 ग्राम पंचायतों के कुल 19 मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत स्वाहल के वार्ड नंबर 2 गांव मझोट मेें राजो देवी और केशव चंद के घर, ग्राम पंचायत समीरपुर के वार्ड नंबर 1 गांव बुहाणा में भुवनेश्वर सिंह का घर, ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर 3 गांव कटियारा खुर्द में सुरेश कुमार का घर, ग्राम पंचायत ग्वाल पत्थर के वार्ड नंबर 1 गांव भरारता में राजेश कुमार का घर और ग्राम पंचायत फस्टे के वार्ड नंबर 5 गांव कैहरन में बागा देवी का घर कंटेनमेट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सधरयाण के वार्ड नंबर 5 गांव टकौता में जीवन दास का घर, ग्र्राम पंचायत दिम्मी के वार्ड नंबर 1 गांव रोपड़ी नुघल में अनीता देवी, जोगिंद्र सिंह, बलवंत सिंह, शक्ति चंद और होशियार सिंह के घर, ग्राम पंचायत पांडवीं के वार्ड नंबर 4 गांव मैड़ में सावित्री देवी और सुमन कुमारी के घर, ग्राम पंचायत नंधन के वार्ड नंबर 5 गांव रथवानी में अंजना कुमारी का घर, ग्राम पंचायत धीरड़ के वार्ड नंबर 9 गांव खुराहल में कमला देवी का घर, ग्राम पंचायत मनवीं के वार्ड नंबर 1 गांव घुमारवीं में सरीन कुमारी का घर, ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर 4 गांव बस्सी में अमित कुमार का घर और ग्राम पंचायत बडैहर के वार्ड नंबर 4 गांव बडैहर में पुरुषोत्तम लाल का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
हमीरपुर के ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
हमीरपुर।कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 11 ग्राम पंचायतों के 13 मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत मनवीं के वार्ड नंबर 6 गांव मनवीं, ग्राम पंचायत कक्कड़ के वार्ड नंबर 5 गांव कक्कड़, ग्राम पंचायत धीरड़ के वार्ड नंबर 1 गांव बैलग, ग्राम पंचायत बडैहर के वार्ड नंबर 3 गांव कक्कड़, ग्राम पंचायत धमरोल के वार्ड नंबर 4 गांव धमरोल, ग्राम पंचायत घरसाड़ के वार्ड नंबर 4 गांव साई, ग्राम पंचायत सधरियाण के वार्ड नंबर 4 गांव दियालड़ी, ग्राम पंचायत जाहू के वार्ड नंबर 6, ग्राम पंचायत भलवानी के वार्ड नंबर 2 गांव ककरोट और ग्राम पंचायत महल के वार्ड नंबर 2 गांव चंद्रवाड़ में एक-एक मकान को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर 3 गांव बस्सी का एक मकान और इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव सम्मू के दो मकान कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए हैं।