ऊना जिला के ये 19 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल

ऊना। जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जखेड़ा के वार्ड नंबर 3 में कृष्णदेव के घर से उषा देवी के घर तक, कुरियाला के वार्ड नंबर 3 में भगवती देवी के घर को, एनएसी बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 में अभिषेक के घर को, लोहारली के वार्ड नंबर 7 में राजन पठानिया के घर को, अंबोटा के वार्ड नंबर 10 में विपन कुमार, नीलम देवी और पूनम लता के घरों को, लोअर भंजाल के वार्ड नंबर 2 में गुरनाम सिंह के घर से पंकज चौधरी के घर तक, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 3 में गीतिका के घर से, सलोह के वार्ड नंबर 1 में सत्या देवी के घर से गुरमेल सिंह के घर व किरपाल सिंह के घर से प्रीतम सिंह के घर तक, जाड़ला क्योड़ी के वार्ड नंबर 3 मेें अनिल जसवाल के घर को, भद्रकाली के वार्ड नंबर 8 में तरूण भारद्वाज के घर को, बाथड़ी के वार्ड नंबर 4 में भूपिन्द्र के घर से पुष्पा देवी के घर तक, सनोली के वार्ड नंबर 4 में सुभाष चंद के घर को, एनएसी संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 6 में सीता राम के घर को, दियाड़ा के वार्ड नंबर 6 में हरदीप संधू के घर को एवं वार्ड नंबर 7 में चेतन मंडेला के घर को, कलरूही के वार्ड नंबर 6 में आशा देवी के घर को और नंदपुर के वार्ड नंबर 5 में रेखा देवी के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि जखेड़ा के वार्ड नंबर 3 में शकुंतला देवी के घर, एनएसी संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 6 में नीलम के घर, सनोली के वार्ड नंबर 4 में भगवती देवी के घर के अलावा लोहारली के वार्ड नंबर 7, अंबोटा के वार्ड नंबर 10, लोअर भंजाल के वार्ड नंबर 2, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 3, जाड़ला क्योड़ी के वार्ड नंबर 3, भद्रकाली के वार्ड नंबर 8, दियाड़ा के वार्ड नंबर 6 व 7 और कलरूही के वार्ड नंबर 6 के शेष हिस्सों को बफर जोन बनाया गया है।