बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में यहां बनाए गए कंटेनमेंट जोन

खबर को सुनें

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 6 ग्राम पंचायतों और एक नगर निकाय के कुल 9 वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 4 गांव ललयार में सिर्फ प्रकाश चंद का घर, ग्राम पंचायत उखली के वार्ड नंबर 5 गांव उखली में बीरबल शुक्ला और रामलाल का घर, इसी पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव भगोट में तीर्थ राम का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में सिर्फ इनफिनिटी जिम, वार्ड नंबर 9 में प्रेमनाथ शर्मा का घर, बड़सर की ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के वार्ड नंबर 3 गांव चुआन में हमीरपुर-ऊना हाईवे की दाईं ओर हरनाम ङ्क्षसह और प्रकाश चंद के घर, ग्राम पंचायत सौर के वार्ड नंबर 7 में शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे की बाईं ओर बल्ह ढटवालियां के कच्चे रास्ते पर कुलदीप कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसी प्रकार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर के वार्ड नंबर 3 गांव बगवार में सावित्री देवी और रूआलू राम के घर तथा ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के गांव खटनाल में विजय कुमार का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

दो वार्डों से हटाई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां
हमीरपुर 13 अक्तूबर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की दो ग्राम पंचायतों के दो वार्डों के कुछ क्षेत्रों एवं मकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आने पर जिलाधीश हरिकेश मीणा ने एक आदेश जारी करते हुए इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी हैं।
आदेश के अनुसार नादौन की ग्राम पंचायत लहड़ा के वार्ड नंबर 7 गांव हटली (गलोड़) और हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत ताल के वार्ड नंबर 5 गांव ताल में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button