उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े नेता का कोरोना से निधन
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी का निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित होने के कारण पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे। मैखुरी 2002 में बद्रीनाथ और 2012 में कर्णप्रयाग से विधायक चुने गए थे। वह विधानसभा में डिप्टी स्पीकर भी रहे। उनके निधन से कांग्रेश सहित उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता में शोक की लहर है। देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने मैखुरी को श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड कांग्रेस के ट्विटर एकाउंट पर उनके निधन पर शोक जताया गया। कहा-पूर्व विधायक, पूर्व डिप्टी स्पीकर उत्तराखंड विधानसभा डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखूरी जी के निधन की खबर दुखद है। उत्तराखंड के समस्त कांग्रेसजन ईश्वर से प्रार्थना करते है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में सम्बल प्रदान करें।