बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
मुख्यमंत्री दो नवंबर को हमीरपुर जिले में

हमीरपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 नवंबर को भोरंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपये के कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार जयराम ठाकुर 2 नवंबर को सुबह 11 बजे हैलीकाप्टर के माध्यम से कंजयाण पहुंचेंगे। वह राजकीय महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा यहीं पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।