बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुरः महात्मा गांधी की जयन्ती पर लुहणू मैदान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

खबर को सुनें
बिलासपुर। महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर सार्वजानिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखने के उदेश्य से जिला रैड क्रास सोसाईटी तथा विभिन्न स्वय सेवी संस्थाओं द्वारा लुहणू मैदान, घाट तथा साथ लगती गोविंद सागर झील के किनारे सफाई अभियान आयोजित किया गया। सफाई अभियान के दौरान मौजूद उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि लोग जिस प्रकार अपने घरों  की सफाई करते है ठीक उसी प्रकार से सार्वजनिक स्थानों की सफाई करने के साथ साथ  लोगो का  स्वच्छता की आदत डालने की भी आवश्यकता है।  उन्होने लोगो से आहवान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का कूडा-कचरा ना फैलांए, ताकि ऐसे सफाई अभियानो की आवश्यकता ही ना पडे़।  उन्होंने कहा कि  प्लास्टिक का बोतल को ईंट के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं जिस का प्रयोग रेड क्रॉस के द्वारा बनाये जा रहे  पार्क में किया जायेगा। उन्होंने रेड क्रॉस के वालंटियर्स के द्वारा बनाई गयी पोलीब्रिक को भी दिखाया। इस अभियान में बिलासपुर शहर के संस्थानों के 200 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। जिसमें रेडक्रॉस वालंटियर्स,  नेहरू युवा केंद्र, बिलासपुर सीनियर सिटिजन संस्था, व्यास नगर समिति, राम नाटक समिति, एन०  एस० एस० बिलासपुर, टाइगर हिल डिफेन्स अकादेमी, गायत्री परिवार, निरंकारी मिशन, रेनबो स्टार कलब, लाडली फाउंडेशन, गोविन्द सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन,  सर्वधर्म समभाव मंच, हिमाचल डिफेन्स अकादेमी, इंडियन कैरियर डिफेन्स अकादमी, बिलासपुर जिला कायकिंग व कनोइंग एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार मण्डल, मार्केटिंग कमेटी इत्यादि 15 संस्थाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा अनुपम राय, अतिरिक्त उपायुक्त  तोरुल रवीश, सहायक आयुक्त उपायुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एस.डी.एम. सदर सुभाष गौतम, नगर परिषद् अध्यक्ष कमलेंदर कश्यप नगर परिषद् उपाध्याय कमल गौतम, वार्ड मेम्बर संतोष धीमान, सचिव रेडक्रॉस  अमित कुमार, विजय राज उपाध्याय श्रीमती नीलम  टाडू, भूपेंदर टाडू, अनिश ठाकुर, पवन चंदेल, ओम प्रकाश गर्ग, प्रधान ग्राम पंचायत नौणी मति निर्मला  राजपूत, आर.के टंडन, अजय कौशल, ईशान अखतर, जमना ठाकुर,  आर एल संख्यांन, सत्यदेव शर्मा,  आर एल टाडू, कमान्डेंट नवल किशोर, ओंकार कपिल, मनमोहन भंडारी, ए.पी.एल पराशर, इत्यादि उपस्थित रहे।

banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button