घुमारवीं के बम्म में हुए कार्यक्रम में नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कही ये बड़ी बात
बम्म। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आम जन मानस की समस्याओं के समाधान को लेकर नई राजनीतिक व प्रशासनिक संस्कृति को स्थापित किया है। इसी कार्य संस्कृति के चलते आज सरकार सीधे लोगों की समस्याओं को खुलेमंच जनमंच के माध्यम से सुनने का अनूठा प्रयास प्रारंभ किया है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम के कारण प्रदेश के लोगों को अब समस्याओं के समाधान को जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के कार्यालयों के चक्करों से न केवल छुटकारा मिला है बल्कि जनमंच में सीधे पहुंचकर आम आदमी की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते भले ही जन मंच पर विराम लगा है लेकिन परिस्थितियां ठीक होते है पुनरू लोगों की जन शिकायतों को जन मंच के माध्यम से सुना जाएगा। राजिन्द्र गर्ग आज घुमारवीं विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बम्म में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि जय राम सरकार ने जनमंच से भी एक कदम आगे बढकर जन शिकायतों को 1100 हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है। जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपनी शिकायत व समस्या सरकार को सीधे बता सकते हैं। तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उनके घर-द्वार पहुंचकर समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बना रहे हैं।