शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल में लगेंगे 435 नए स्किल यूनिट, मिलेगा रोजगार

खबर को सुनें

शिमला । प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पूरे प्रदेश में 435 नए स्किल यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात आज खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने उपमंडल रामपुर के नगर परिषद हाॅल में एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रह रहे लोगों तथा युवा पीढ़ी एवं वंचित वर्ग में रह रहे व्यक्तियों को इन जागरूकता शिविरों के द्वारा जानकारी प्रदान कर सुविधाएं प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आम आदमी अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सके इसके लिए कुटीर उद्योग तथा स्वयं के व्यवसाय से हम अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि सरकारी नौकरी से हटकर अपने व्यवसाय के प्रति सोच को बनाना होगा तभी आपके गांव सुदृढ़ हो सकेंगे। अगर हम अपने व्यवसाय के माध्यम से अपने गांव को सुदृढ़ करने में सक्षम हो सके तो राष्ट्र भी स्वयं सुदृढ़ हो जाएगा। देश के प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी यही सोच है।



उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए 435 नए स्किल यूनिटों में प्रदेश की युवा पीढ़ी को रोजगार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खाद्यी एवं ग्रोमोद्योग बोर्ड द्वारा 7 मुख्य योजनाओं को प्रदेश में चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्यतः खनिज आधारित उद्योग, वन्य आधारित उद्योग, कृषि आधारित और खाद्य उद्योग, बहुलक और रसायन आधारित उद्योग, इंजीनियरिंग और गैर परम्परागत ऊर्जा, वस्त्र उद्योग, सेवा उद्योग है। इन उद्योगों को लगाकर प्रदेश में हर वर्ग ऋण ले सकता है तथा इसमें विशेष (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्प संख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक/शारीरिक विकलांग) व्यक्तियों को इस योजना के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड 35 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगा।



गुलेरिया ने कहा कि सभी सार्वजनिक बैंक, सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राज्य केन्द्र शासित ग्रामोद्योग मण्डलों द्वारा अनुमोदित सहकारी बैंक, राज्य ग्रामोद्योग मण्डलों द्वारा अनुमोदित निजी वाणिज्यिक बैंक एवं खादी तथा ग्रामोद्योग द्वारा अनुमोदित राज्य एवं केन्द्रीय सरकार की अन्य वित्तिय पोषित संस्थाओं द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान संजीव जस्टा नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी खादी बोर्ड शिमला द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला अध्यक्ष महासु अजय श्याम ने जागरूक शिविर का रामपुर में आयोजन करने के लिए मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया तथा युवा पीढ़ी को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।



इस अवसर पर हिमको फैड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके उपरांत मण्डलाध्यक्ष भीम सैन ठाकुर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी रूचि दिखाई।  कार्यक्रम में हिम फैड के निदेशक नरेश चैहान, कृषि सहकारी समिति अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री अनिल चैहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम लाल गुप्ता, जिला महामंत्री शशी भूषण, ब्लाॅक समिति अध्यक्ष ननखड़ी प्रीति मंगला, ब्लाॅक समिति उपाध्यक्ष रामपुर रूपेश्वर सिंह, ब्लाॅक समिति ननखड़ी उपाध्यक्ष शेर सिंह खुंद, नगर परिषद पार्षद स्वाति बंसल, श्रीमति कांता, सुनिल नेगी, श्रीमती मनीषा मितल, तहसीलदार रामपुर मनोहर लाल तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button