बिलासपुर मित्रमंडल के प्रधान चौहान को पत्नीशोक

शिमला। बिलासपुर मित्रमंडल शिमला के प्रधान कृष्णलाल चौहान की धर्मपत्नी सुमन चौहान का रविवार रात को लंबी बीमारी के बाद उनके पैतृक गांव बल्ह-भल्वाणा (चांदपुर) जिला बिलासपुर में निधन हो गया। 64 वर्षीय सुमन चौहान काफी समय से बीमार थीं और उनका उपचार इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला से चल रहा था। वह सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ बहुत नेक, मृदुभाषी और गरीबों की मदद करने वाली थीं। सोमवार दोपहर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उनके निधन पर बिलासपुर मित्रमंडल शिमला की कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन रामनाथ शर्मा की अध्यक्षता में मित्रमंडल भवन हीरानगर (शिमला) में ऱोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें दिवंगत आत्मा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मित्र मंडल के उपप्रधान देवेंद्र सिंह ठाकुर, प्रेस सचिव बीडी धीमान और सीताराम धीमान, संगठन सचिव रोशन लाल पराशर, आरपी खजूरिया, सुरेश कुमार, नरेश शर्मा, देवराज शर्मा, वित्त सचिव जयलाल के साथ ही कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। यह जानकारी मित्रमंडल के प्रेस सचिव बीडी धीमान ने दी।