बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मुख्यमंत्री आज हमीरपुर में करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

खबर को सुनें

हमीरपुर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन करेंगे। उनके मंत्रीमंडल के कुछ सहयोगी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार जयराम ठाकुर सोमवार सुबह 11 बजे हैलीकाप्टर के माध्यम से कंजयाण पहुंचेंगे। वह राजकीय महाविद्यालय कंजयाण के परिसर में एक साथ कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे तथा यहीं पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।

कंजयाण में जयराम ठाकुर जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगवाल्ती-बमसन उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, मालियां-सधरियाण उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य और उठाऊ पेयजल योजना अमरोह का शिलान्यास करेंगे। वह समलाह से दसमल वाया टोहू सडक, मतलाणा से बुहाणा सडक, टिक्कर खातरियां-दिम्मी सडक और चैंथ खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी करेंगे। इनके अलावा मुख्यमंत्री बस स्टैंड भोरंज की आधारशिला भी रखेंगे तथा आई.टी.आई. भोरंज के अनुसूचित जाति छात्रावास का उदघाटन भी करेंगे।

राजेंद्र गर्ग भी पहुंचेंगे भोरंज

सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कंजयाण में होने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग भी उपस्थित रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राजेंद्र गर्ग सोमवार सुबह घुमारवीं से सीधे कंजयाण पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह शाम को घुमारवीं लौट जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button