कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

Dharmshala : गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला बनेगा माॅडल स्कूल: सुधीर शर्मा

खबर को सुनें

धर्मशाला। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि राजकीय गल्र्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। बुधवार को राजकीय गल्र्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के वार्षिक उत्सव में विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों और अध्यापकों को राज्य सरकार प्रोत्साहित करेगी और इसके तहत जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए वर्ष 2026-2027 तक राज्य की प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की 2050 पाठशालाओं को चरणबद्ध तरीके से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। उन्होेंने कहा कि राज्य में सरकारी क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे। इसके साथ ही स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा, जिसके लिए खण्ड, उपमंडल व जिला स्तर के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार आ सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे सुधारों के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों कोे आयु वर्ग के अनुसार जीवन उपयोगी कौशल (लाइफ स्किल) में पारंगत किया जाएगा, ताकि उनका ज्ञान केवल किताबों तक ही सीमित न रहने पाए।

इससे पहले प्रधानाचार्य ममता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कि स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मुख्यातिथि ने सत्तर मेधावी बच्चों को टैब्स देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाइट की प्रिंसिपल नीना कुंज, डीडीआईओ अश्वनी भट्ट, एसएमसी अध्यक्ष समिता पठानिया, संजय ठाकुर, प्रिंसिपल संजय कपूर, यशपाल मनकोटिया, आभा, योगेश्वर ठाकुर, अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता आईपीएच संदीप चैधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत विकास ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button