बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Hamirpur : केवि हमीरपुर में छात्रों ने चित्रकला के माध्यम से दिए परीक्षा मंत्र

खबर को सुनें

हमीरपुर। प्रधानमंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षा के छात्रों के परीक्षा के तनाव को दूर करने हेतु ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसका विषय वस्तु “परीक्षा योद्धाओं से परीक्षा मन्त्र” थे जिसके अंतर्गत कुल 25 शीर्षक दिए गए | इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण भारत में 500 केन्द्रीय विद्यालयों में एक साथ किया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि यह हमीरपुर और विद्यालय के लिए गर्व का समय है कि इस चित्रकला प्रतियोगिता के लिए केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर को भी एक नोडल केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थियों तनाव मुक्त होकर अध्ययन करके परीक्षा में शामिल होकर अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तनाव हमारे जीवन में बाधा उत्पन्न करता है।






इस प्रतियोगिता में जिले के चुनिन्दा सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 83 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | प्रतिभागी विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के 10 प्रतिभागी , केंद्रीय विद्यालय नादौन के 10 प्रतिभागी, जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के 10 प्रतिभागी, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर , हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अणु, सुपर मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर, सनातन धर्म पब्लिक स्कूल दोसड़का, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कांगू, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हमीरपुर, सेवन स्टार पब्लिक स्कूल वणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के पांच पांच प्रतिभागी शामिल हैं | प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के प्रति बहुत उत्साहित नज़र आये एवं वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते नज़र आये | उनके अनुसार इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें मानसिक सकून प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगीं जिससे परीक्षा का तनाव कम होगा एवं वे अपनी परीक्षाओं पर और अधिक ध्यान केन्द्रित कर सकेगें |





हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की छात्रा ईरा शर्मा के अनुसार परीक्षा एक खेल है इसे आनंद के साथ विना किसी तनाव के खेलना चाहिए | चित्रकला प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने हेतु चित्रकला क्षेत्र के अनुभवी शिक्षकों का एक पैनल द्वारा किया गया जिसमें श्री आर सी शर्मा सेवानिवृत्त कॉलेज प्राचार्य एवं समाजसेवी श्रीमती सपना देवी एवं श्रीमती रेनू शर्मा शामिल है जोकि विजेताओं का चयन किया एवं श्री आर. सी. शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अणु, हमीरपुर, विजेताओं का सम्मान किया।|





श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी की कलाकृतियां इतनी सुंदर एवं हो सकती कि उनमें से श्रेष्ठ का चयन करना निर्णायक मंडल के लिए चुनौती थी। उन्होंने कलाकृति की चर्चा करते हुए कहा कि तनाव विद्यार्थी जीवन में ही नहीं बल्कि सामान्य व्यक्ति के जीवन में भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी को विजेता बताते हुए श्रेष्ठ कलाकृतियों की घोषणा करते हुए बधाई दी जिनमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, हीरा नगर की छात्रा तनवी ठाकुर ने प्रथम स्थान , केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर की छात्रा स्वास्तिका ने द्वितीय स्थान, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की छात्रा अर्शिया, एवं टी आर डी ए वी स्कूल कांगू की छात्रा यासिका ने संयुक्त रूप से तृतीय, केन्द्रीय विद्यालय नादौन की छात्रा कृतिका ने चौथा स्थान और सुपर मैगनेट स्कूल हमीरपुर की छात्रा श्रुजल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button