बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
मुख्यमंत्री बोले, घुमारवीं की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
घुमारवीं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए पहुंच गए हैं। स्थानीय विधायक और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आज जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा-आज
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हूँ। हमारी सरकार घुमारवीं क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज हमने घुमारवीं में लगभग 190 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।घुमारवीं की स्थानीय जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।