बिलासपुर में यहां पकड़ी गई चरस-शराब, खैर के पेड़ भी काट डाले

बिलासपुर। बरमाणा पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर के कब्जे से चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार, जब पुलिस पंजोग में वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान तलाशी में ट्रक चालक के कब्जे से 585.49 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देओली, नम्होल निवासी आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी ओर बरमाणा पुलिस ने ही एक व्यक्ति से अंग्रेजी शराब की दस बोतलें बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।
जंगल से खैर के पेड़ काट डाले
स्वारघाट पुलिस ने जंगल से अवैध रूप से खैर के पेड़ काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, स्वारघाट रेंज वन अफसर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गरामौड़ा के पास किसी व्यक्ति ने खैर के आठ पेड़ काट लिए जिनकी कीमत एक लाख 67 हजार 869 रुपये है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।