बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ प्रकाश दरोच ने बताया कि बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से 2 नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक 1 से 19 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों और किशोरो को एलबेंडाजोल की दवाई घर-घर जाकर व स्कूलों में खिलाई जाएगी। इसके अतिकरक्त 1 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को एलबेंडाजोल के साथ-साथ बिटामिन ए की खुराक भी पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि की बजह से होने वाली तकलीफों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन/स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। इस दवाई से बच्चों में कृमि मुक्ति सम्भव है। जिससे हर बच्चा स्वस्थ रहेगा। वहीं इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ रहने के बारे में भी बताया जाएगा। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों में पेट में कृमि होने के अधिक मामले देखे जाते हैं। बच्चों के पेट में कृमि होने की बजह से एनीमिया, पेट के इंफेक्शन और पौष्टिक आहार की कमी से होने वाले रोग सामने आए हैं। बच्चे अपने हाथों की सफाई सही तरह से नहीं रखते जिसके कारण पेट में यह कीडे पनपते हैं। प्रदेश के गांव और शहरों के स्कूली बच्चों में बराबर अनुपात में पेट में कृमि होने के मामले अधिक देखे गए हैं। बिलासपुर जिले में लगभग 1 लाख के करीव बच्चों को यह दवाई खिलाई जाएगी।