डाककर्मी से नकदी छीनकर भाग रहा था, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

नाहन। नाहन बाजार में एक व्यक्ति से डाक विभाग के कर्मचारी से 9000 रुपये नगद छीन लिए। लेकिन लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि रामकृष्ण निवासी गांव चयाई मड़योग जिला नहान सिरमौर, जो कि मुख्य डाकघर नहान में कार्यरत हैं, ने पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को दिन के समय नाहन बाजार में डाक दे रहे थे। उसी दौरान बस स्टैंड की तरफ से एक व्यक्ति आया और उसने उनकी कमीज की अगली जेब में रखे 9000 रुपये झपट लिए। इसके बाद वह दिल्ली की गेट की ओर भागने लगा। जब वह भाग रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने अपना नाम काजू सिंह निवासी यमुनानगर, हरियाणा बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।