नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 482 रोगियों की मौत हुई है।दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों का नई मौतों में 79.05 फीसदी का योगदान है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (95) हुई हैं और उसके बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 77 और 49 मौतें हुई हैं।सप्ताह के दौरान प्रति मिलियन आबादी में प्रत्येक दिन होने वाली मौतों की तुलना वैश्विक स्तर पर की जाए तो भारत में यह सबसे कम यानि प्रति मिलियन आबादी पर केवल 3 मौतें हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में आए 36,011नये कोरोना मरीज : देश में बीते पिछलेेेे चौबीस घंटों के दौरान 36,011 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। व 41,970 मरीज स्वस्थ हुए हैं । नए रिकवर होने वाले मामलों में 6,441 की गिरावट आई है।भारत में पिछले सात दिनों में प्रति मिलियन जनसंख्या पर नए मामलों की संख्या 186 है। यह दुनिया में सबसे कम में से एक है।केरल में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 5,848 दर्ज किए गए है। इसके बाद महाराष्ट्र से एक दिन में 4,922 नए मामले और दिल्ली से 3,419 नए मामले दर्ज किए गए हैं।