शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
कार खाई में गिरी, एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

चंबा। चम्बा जिले में चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनूहट्टी के निकट हटली में आज सुबह एक कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि कार में बराती सवार थे और यह हटली के निकट असंतुलित होकर साथ लगती गहरी खाई में गिर गई तथा इसमें सवार पाचों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें ककीरा स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त विशाल(16) के रूप में की गई है। शेष घायलों में दो को उनकी हालत गम्भीर देखते हुये टांडा अस्पताल रैफर किया गया। घायलों की शिनाख्त पलविंदर सिंह, समीर गुलेरिया, मुनीश और अभिनंदन के रूप में की गई है। मेल गांव से दरबड़ गांव जा रही थी।