कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
आनी के शकाहार में गिरी कार, उपप्रधान की मौत
आनी। आनी में गुगरा कुटवा सड़क पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इससे कार मालिक और जाबन पंचायत के उपप्रधान राजकुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आनी के देहुरी गांव निवासी उपप्रधान राजकुमार , कुटवा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे,और लौटते समय गुगरा कुटवा सड़क मार्ग पर गाड़ी शकाहार के पास हादसे का शिकार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर स्पॉट का जायजा लिया और मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। हादसे पर विधायक किशोरीलाल सागर ने गहरा दुख जताया है।