सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

100 पदों पर नौकरी का मौका, कैम्पस इंटरव्यू 18 नवम्बर से

खबर को सुनें

सोलन। सोलन जिला के बद्दी के साई रोड स्थित मैसर्ज महावीर स्पीनिंग मिल्स में 100 विभिन्न पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार 18 नवम्बर, 2020 से आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मुकेश सांख्यान ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि यह कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय सोलन तथा जिला के विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि उक्त पदों के लिए यह कैम्पस साक्षात्कार सोलन, नालागढ़, अर्की तथा बद्दी में प्रातः 10.00 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 18 नवम्बर को आयोजित होने वाले कैम्पस साक्षात्कार के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नम्बर 98170-69798 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मुकेश जांख्यान ने कहा कि उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल नम्बर 98051-98069, उप रोजगार कार्यालय अर्की में 23 नवम्बर, 2020 को होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल नम्बर 82199-71112 तथा उप रोजगार कार्यालय बद्दी में 25 नवम्बर, 2020 को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल 94186-44873 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button