सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर व इंडियन ऑयल डिपो का 10 अरब से होगा निर्माण

खबर को सुनें

शिमला।मुख्यमंत्री ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा  कि ऊना में पी.जी.आई. के सेटेलाइट केन्द्र को स्थापित करने के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 550 करोड़ रुपये की लागत से इण्डियन ऑयल के डिपो का निर्माण भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज रखी गई आधारशिलाओं से संबंद्धित निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है, इसलिए हम सबको सावधान एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है परन्तु अभी भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से परस्पर दूरी बनाए रखने व घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button