जिला परिषद की बैठक में विकास पर हुआ मंथन
बिलासपुर। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष जिला परिषद अमरजीत सिंह बंग्गा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं एडीसी तोरूल रवीश तथा सचिव जिला परिषद शशि बाला तथा समस्त जिला परिषद सदस्यों व समस्त पंचायत समिति अध्यक्षों तथा विभिन्न कार्यालय अध्यक्षों ने भाग लिया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद द्वारा जिन विकास कार्यों के लिए पैसा जारी किया गया है उन्हें जल्दी से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों के लिए पैसा पूर्व में स्वीकृत कर दिया गया है उन कार्यो को जल्द शुरू करें और पूरा पैसा खर्च करें।
बैठक में मुख्यतः सड़क, पीने के पानी, विद्युत, परिवहन की समस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष जिला परिषद अपने जिला परिषद वार्ड कुटेहल के क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों नेशनल हाईवे, निर्माण रोणा से दौलाधार दगड़ाहण सड़क का कार्य शुरू न होने, स्वाहण, कटीरड, पुगाणा सड़क की वर्तमान स्थिति तथा गलुआ से चलैहला रोड किन कारणों से रुका हुआ है पर चर्चा करते हुए अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि मामला वन विभाग के अंतर्गत है जैसे ही वन विभाग से एनओसी प्राप्त होगी कार्य को विलंब शुरू करवा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो सुबह के समय बस ज्योरीपतन से किरतपुर को चलाई जा रही है उसको री होकर चलाया जाए जिस पर विभागाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि विभाग से एनओसी प्राप्त हो गई है तथा बस को आज ही चला दिया जाएगा।
उन्होंने नेशनल हाईवे 205 से लोअर त्यूण को सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जानी थी वे नहीं बनाई गई है जिसपर विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पहले जो टेंडर ठेकेदार को दिया गया था उसको खारिज कर अब नए सिरे से टेंडर लगाया जा रहा है तथा कार्य को जल्दी ही पूर्ण कर दिया जाएगा।
उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी से मनरेगा की विकासखंड की डमली ग्राम पंचायत की अनुपूरक शैल्फ अनुमोदन हेतु प्राप्त हुई है उसे सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा सदन द्वारा सर्वसम्मति से शैल्फ का अनुमोदन कर दिया गया।
अध्यक्ष जिला परिषद अमरजीत सिंह द्वारा 14वें वित्त आयोग व पंचायत समितियों व जिला परिषद के अंतर्गत गत वर्षों में स्वीकृत कार्यों की वर्ष बार समीक्षा खंड विकास अधिकारियों के साथ की गई तथा जो कार्य अभी तक आरम्भ नहीं हुए है को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश दिए गए ताकि विकास कार्यों का निर्माण समय पर करवाकर जिला के विकास को गति प्रदान की जा सके तथा साथ ही आम जनता को भी निर्माण कार्यों का लाभ समय पर मिलना संभव हो सके।
बैठक में सदस्य सुभाष ठाकुर द्वारा बम में स्वीकृत 33 के.वी. सब स्टेशन को शीघ्र लगाने की मांग की गई, इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला परिषद सदस्य सावित्री गौतम ने के खंभों की ऊंचाई करने हेतु चर्चा की जिस पर अधिशासी अभियंता ने मार्च, 2021 तक उक्त कार्य को करवाने का आश्वासन दिया। जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि जिला में जितने शवदाह है उनको विद्युत शवदाह बनाए जाने से प्रदूषण रहित होंगे तथा साथ में जंगल में लकड़ी की भी बचत होगी जिसका सदन ने सर्वसम्मति से समर्थन किया तथा प्रस्ताव सरकार को भेजने का भी निर्णय लिया गया। सदस्य जिला परिषद सुभाष ठाकुर ने लदरौर चैक पर शौचालय बनाने में हो रहे विलम्ब के बारे में चाहा, जिसपर सहायक अभियंता ने सदन को जानकारी दी कि अभी सड़क की एलाइनमेंट का कार्य चल रहा है जैसे ही कार्य समाप्त हो जाएगा शौचालय का निर्माण करवा दिया जाएगा तथा जिला परिषद के बजट से पहले ही धन का प्रावधान कर दिया गया है।
इस अवसर पर पंचायत समिति से प्राप्त 45 लाख के शैल्फ का सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।