कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

 कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 250 केंद्र किए स्थापित

खबर को सुनें

धर्मशाला । कांगड़ा जिला में शनिवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 250 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, जैंद, दंरग, रझूं, ननाओं, डरोह, मरंडा, नौरा, फरेड़, सपरूल, चदेड़, माल, भलोटा, बोदा, कुराल, चौकी, खरोट, डगेरा, घराना, पुन्नर, चम्बी, दैहण, घनेटा, परौर, भाडल देवी, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, रक्कड़, गरली, पीरसलूही, ढ़लियारा, बारी, , कस्बा कोटला, सुनेहत, परागपुर, जम्बल, बारा, दीजाग बहार, सलेटी, डांगरियां, लोअर भलवाल, सेरी, सियूल, जंडौर, सुखाड, नारी, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रेहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड़, लरथवाड़ी, बडी भतरान, स्थाना, धौलापुर, लरहूं, पोलियां, बडियाली, बोहल, बरोट बनाल, चतरेहड़, समलेट, खेर, कंदौर, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बोहल ठाकरां, जसूर, बरंडा, बासा वजिरां, सदवां, डागला, सुल्याली, मलकवाल, कथल, गनोह, थोडयां भलूं, नूरपुर, गोपालपुर ब्लाक के पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरूखी, रक्कड, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, टिक्कर, सुंगल, अवैरी, मलाहू, खजुरानु, पट्टी, राजपुर, छतामी, हंगलोह, जिया, गलू, सिद्धपुर, जंडपुर, नागटा, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, तकीपुर, मोठु, बकरवाना, इंदपुर, गंदरां, मलाड़ी, मधोली, काठगढ़, शुखपुर, मोहटली, डाहकुलाड़ा, भदरावां, मिलवां, मकरोली, सहोड़ा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, खुंडियां, हरिपुर, धनोटी, बनखंडी, मानगढ़, अंब पठियार, भटोली फकोरियां, कुंडलीहार, दरीण, नौशेरा, सिहोरबल्ला, हरवानी, बोहन भट्टी, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, पपरोला, चढ़ियार, महाकाल, बीड़, मंदेड़, खरनाल, मगजीन, दलीपनगेडत्र, माहलपट्ट, सिहाल, जिकली भेट, धानग, सलेहडा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, कंड़ी, चामुण्डा, सेराथाना, उथडाग्रां, लिल्ली, भुनेर, सुन्नी, कोठियां, सद्दूं, योल, समलोटी, मलां, मस्सल, कवाड़ी, तंगरोटी, टंग, सिंद्धबाड़ी, जियोल, रमेहड़, पठियार, धलूं, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के नगरोटा सूरियां, सपेल, खब्बल, बिलासपुर, सिरमनी, कुठेड, अमलेला, पलोडा, पपाहन, द्रकाटी, जवाली, हरनोटा, त्रिलोकपुर, बेई पठियार, कोटला, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, नागनपट्ट, चड़ी, लपियाना, रेहलू, नेरटी, प्रेई, डढम्भ, दरीणी, भडियारा, मक्रोटी, सराह, बसनूर, मनेई, हारचक्यिां, मनेड, तोतारानी, कुठमां, भनियार, टउ, सियूह, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, बछवाई, आलमपुर, कोटलू, जालग, भेरी, डूहक, आशापुरी, हरोट, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, दाड़ी, सकोट, बगली, हलेडकलां, कुल्थी, तकीपुर, जलाड़ी, खनियारा, पलेड़ा, जमानाबाद, पासु, थाथरी, खोली, जसाई, राजल, गाहलियां, झीरबल्ला, समीरपुर, मटौर, नंदरूल, सुक्कड़, कैबिनेट हॉल धर्मशाला में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।


उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button