बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending

Bilaspur: छिंज मेले व त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर: अमरनाथ धीमान

खबर को सुनें

बिलासपुर। झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली कलोल पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर में शिव शक्ति छिंज कमेटी द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बतौर मुख्यातिथि प्रमुख समाजसेवी व भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर अमरनाथ धीमान ने शिरकत की। कमेटी प्रधान कैप्टन ज्ञान चंद धीमान व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। लोगों के सहयोग से आयोजित इस दंगल में भारी संख्या में पहलवानों ने पहुंच कर अपना हुनर दिखाया। दंगल में बड़ी माली का फाइनल मुकाबला व्यास के प्रभ व अमृतसर के हसन के बीच हुआ। इसमें प्रभ ने हसन को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। वहीं छोटी माली के फाइनल मुकाबले में लखनपुर के लक्की व समाह के पिं्रस पहुंचे। जिसमें लक्की ने प्रिंस को पटखनी देते हुए मुकाबला अपने नाम किया। अमरनाथ धीमान ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को इनाम भेंट कर सम्मानित किया। दंगल में बड़ी माली के विजेता पहलवान को गुर्ज और 3500 रुपये तथा उपविजेता पहलवान को 3100 और स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। छोटी माली के विजेता पहलवान को 2500 व उपविजेता को 2100 रूपेय भेंट किए गए। अमरनाथ धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि छिंज मेले व त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इसे संजोए रखना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग व भाईचारे की भावना का विकास बढ़ता है। उन्होंने दंगल कमेटी को 11100 रुपये व गुर्ज भेंट किया। उन्होंने दंगल कमेटी का इस आयोजन में उन्हें आमंत्रित करने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर कमेटी उपप्रधान हवलदार रमेश चंद शर्मा, सचिव भाग सिंह, बसीर मोहम्मद, कलोल पंचायत के प्रधान देश राज, जगर नाथ, पुरषोतम, भूपेंद्र सिंह, पंडित केश्वानंद, पंडित पंकज, संदीप शर्मा, बीडीसी सदस्य हरदेई, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, सूबेदार राकेश, अजय कुमार, ओंकार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button