सावधान:इस योजना के लाभार्थी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें
कुल्लू।जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को झूठे फोन काॅल आ रहे हैं। सूचना के अनुसार लाभार्थी से उनका खाता संख्या व आधार कार्ड नंबर पूछे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं मांगी जा रही है और ना ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ऐसी कोई सूचना किसी लाभार्थी से मांगी गई है।
राजकुमारी ने कहा यदि भविष्य में इस तरह की सूचना के लिए किसी भी लाभार्थी को फोन काॅल आती है तो किसी भी प्रकार की जानकारी किसी को भी ना दी जाए। उन्होंने कहा कि पास के आंगनबाड़ी केंद्र में इस प्रकार के जूठे फोन कॉल की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने विभाग के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों को इस प्रकार की शिकायत की सूचना तुरंत दें। उन्होंने अपील की है कि सभी लाभार्थी अपना खाता संख्या व व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी सांझा ना करें तथा इसकी सूचना कार्यालय संपर्क नंबर 01902222105 पर दें।