अपराध/हादसेसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
रास्ते में रोककर मारपीट, दो पर मुकदमा

पांवटा साहिब। पुलिस ने मारपीट के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रितिक कुमार निवासी गांव कोटडी व्यास, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि वह बुधवार की रात को अपनी मोटरसाइकिल पर चचेरे भाई रितेश के साथ शादी से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस दौरान रास्ते में पर धोनी के पास दीपक और मोनू ने इन्हें रोका और मारपीट कर दी। इस मारपीट के दौरान दोनों को गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।