दुकान के पास कर रहे थे गलत काम, रोका तो पीट डाला

नाहन। काला अंब में कुछ लोगों ने एक दुकानदार से मारपीट कर दी। आरोप है कि युवक उनकी दुकान के पास पेशाब कर रहे थे। इस ऐसा करने से रोका तो उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि शिवचरण निवासी गांव कलीरौना तहसील धनेसर जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस थाना काल अंब में शिकायत दर्ज करवाई कि 2 दिसंबर को जब वह अपनी दुकान जो कि खोखानुमा है, पर काम कर रहा था। इस दौरान कुछ लड़के वहां आए। उन लड़कों ने उसकी दुकान के पीछे पेशाब करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोपियों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उसका रास्ता रोककर मारपीट कर दी। मारपीट में दुकानदार को चोटें आई हैं। शिवचरण ने बताया कि आरोपियों में से एक का नाम रवि निवासी शिव कॉलोनी हरियाणा है। पुलिस ने रवि और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस थाना अंबा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।