सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
कोरोना : हिमाचल के इस जिले में रविवार को बंद रहेंगे बाजार

ऊना।उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि अब जिला ऊना के सभी बाजार रविवार के दिन बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ने कहा कि त्यौहारी सीजन के चलते रविवार को दुकानें खोलने की छूट प्रदान की गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब रविवार को दुकानें व बाजार एक बार फिर पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।