शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में हर रविवार को बंद रहेंगे सभी बाजार
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के खतरे को देख कर राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश में रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। यह प्रक्रिया आने वाले 15 दिसंबर तक जारी रहेगी।इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के चार जिलों में , कुल्लू, शिमला, मंडी, कांगड़ा में रात्रि कर्फ्यू लागू हो गया है। तथा हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों में चलने वाली बसें भी 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलेगी। आदेश के अनुसार राज्य में होने वाले समाजिक समारोहों के आयोजनों में 200 व बंद कमरों में होने कार्यक्रमों में 100 लोग ही भाग लें सकेंगे। सामाजिक समारोहों में डिस्पोजल गिलास व प्लेटों का ही प्रयोग करने की अनुमति है। नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।