बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

गर्ग बोले, सतलुज नदी से उठाया जाएगा पानी, छंजियार धार में बनेगा टैंक, ये होगा फायदा

खबर को सुनें

बिलासपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मूंडखर के अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। युवाओं को रोजगार उन्मुख शिक्षा मिले इसके लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है। उन्होने बताया कि युवा कुछ हुनर सीख कर अपने पैरों पर खड़े हो और गुणों के अनुसार व्यावसायिक क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर दी है। स्कूल कॉलेज पास कर चुके युवा आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए सरकार उनके लिए समुचित व्यवस्था कर रही है।

join whatsapp group
उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा 80 से घटाकर 70 वर्ष कर दी तथा पेंशन को 750 रूपये से बढ़ाकर 15 सौ रूपये कर दिया है प्रदेश सरकार द्वारा 65 से 69 वर्ष की महिलाओं  को एक हजार रूपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिना किसी आय प्रमाण पत्र के प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं। बेटी है अनमोल कार्यक्रम में जन्म से ही बेटियों के नाम जो एफडी पहले 12 हजार रूपये थी उसे अब बढ़ाकर 21 हजार रूपये का कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की है जिसमें एक करोड रुपए तक का ऋण कम ब्याज पर प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न गांवों के लगभग दो हजार युवाओं ने अब तक मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से लाभ उठाकर अपना कार्य आरंभ कर दिया है। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए धर्मशाला में 83 हजार करोड रुपए के एमओयू साइन किए गए हैंे जिसके अंतर्गत आने वाले दो-तीन महीनों में 12 हजार करोड रुपए के निवेश कर विभिन्न उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रदेश में एचपी शिवा प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है। योजना के माध्यम से गांव-गांव में भूमि को समतल करने, बाड़ बंदी लगाने के साथ पौधों की व्यवस्था करना आदि सभी कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।

join whatsapp group
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। पीने के पानी के लिए सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना नल के ना रहे और कोई नल बिना पानी के न रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 53 करोड़ की राशि से घुमारवीं की पेयजल योजना का काम जोरों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र सात पंचायतों के लिए डैहर से 20 करोड़ रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसका स्टोरेज टैंक छंजियार धार के ऊपर बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को हमेशा के लिए दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैखड़ा मूंडखर सड़क को हमीरपुर से जोड़ने के लिए 5 करोड रुपए की नाबार्ड से स्वीकृति मिल चुकी है जिसका काम जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि मुंडखर सड़क की मरम्मत के लिए 18 लाख स्वीकृत किए गए हैं जिस पर बरसात खत्म होने के बाद काम आरंभ कर दिया जाएगा।

join whatsapp group
2 वर्ष पूर्व करयालग गांव में घोर त्रासदी के बाद सरकार द्वारा विस्थापित लोगों को आर्थिक मदद व भूमि प्रदान करने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी परिवारों को बचा लिया गया था लेकिन लोगों की फसलें व खेत नष्ट हो गए थे। सरकार द्वारा इस त्रासदी में बेघर हुए लोगों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ 3-3 विश्वा भूमि पट्टे पर प्रदान की गई है और विस्थापित परिवारों के खेती हेतु भूमि की मांग पर उन्होनेे कहा कि परिवारों को खेती हेतु नौ-तोड़ भूमि प्रदान करने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा इसके अतिरिक्त विस्थापित परिवारों की पेयजल और बिजली की समस्या के बारे में भी तुरंत समाधान कर दिया जाएगा।

join whatsapp group
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष जोरावर सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत पपलाह की प्रधान रेखा, उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूंडखर के प्रधानाचार्य रमेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button