कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू में यहां लगा स्वचालित हैंड सेनेटाइजर
कुल्लू।मदन लाल शर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष अयान शर्मा ने ढालपुर कुल्लू बस स्टॉप पुलिस बूथ पर एक स्वचालित हैंड सेनेटाइज़र डिस्पेंसर लगाकर इस शहर के स्वच्छता मूल्यों के मामले में एक और कदम आगे बढ़ाया है।अयान शर्मा ने कुल्लू पुलिस यातायात विभाग को मशीन दान की है। अयान शर्मा नेेेे कुल्लू के डीएसपी प्रियंक का आभार व्यक्त किया हैै। अयान शर्मा नेे कहा कि बस में सवार हर व्यक्ति को जाने से पहले हाथों को साफ करना चाहिए, यह आदत हमें सामुदायिक प्रसार में वायरस और अन्य स्टेशनों से आने वाले लोगों को भी नियंत्रित करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि अगली स्थापना भुंतर बस स्टॉप पर होगी।